द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को रबूपुरा के पास स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने महिलाओं से संवाद किया और उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया।
महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। एक स्वस्थ नारी ही परिवार की मजबूती, समाज की समृद्धि और राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है। मातृशक्ति को सशक्त बनाकर ही हम नए भारत का सपना साकार कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि “अब समय की मांग है कि हर परिवार अपनी बेटियों और बहनों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे। एक शिक्षित और स्वस्थ महिला न केवल अपने परिवार को दिशा देती है, बल्कि समाज और राष्ट्र को भी मजबूती प्रदान करती है।”
साची चौहान ने भी अपने विचार रखे
कार्यक्रम के दौरान प्रकाश हॉस्पिटल की संचालिका साची चौहान ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि “सेवा पखवाड़ा जैसे अभियान समाज में जागरूकता और सेवा की भावना को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इससे आमजन तक स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ और सुविधाएँ पहुँच रही हैं।”
आवाम हॉस्पिटल में भी पहुंचकर जाना मरीजों का हाल
इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा स्थित आवाम हॉस्पिटल का दौरा किया। यहाँ उन्होंने मरीजों से मुलाकात की, उनकी कुशलक्षेम जानी और रक्तदान शिविर में भाग भी लिया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहा सेवा पखवाड़ा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह समाज के हर वर्ग को सेवा से जोड़ने का संकल्प है। रक्तदान न केवल किसी का जीवन बचा सकता है, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, स्वास्थ्यकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन के समापन पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर भी लगाया गया।
