द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थिति एक्‍यूरेट कॉलेज में नवरात्र के शुभ अवसर पर माता की चौकी का आयोजन किया गया। इसी के साथ कॉलेज में नए सत्र की शुरुआत भी हुई। चौकी में बड़ी संख्‍या में कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों ने भी हिस्‍सा लिया। माता के भजनों पर सभी मंत्रमुग्‍ध हो गए। पैर छूकर सभी ने मॉ का आशीर्वाद लिया। संस्थान की अध्यक्ष पूनम शर्मा ने अखंड ज्योत जलाकर मॉ का आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद सभी को प्रसाद का वितरण कराया गया।

भक्‍ती में हुए लीन
माता की चौकी में भजन गायक संजय नागपाल के भजनों पर विद्यार्थी झूम उठे और भक्ति में लीन हो गए। संजय नागपाल ने रसखान की कहानी सुना कर वहां एकत्रित भक्तों का मन मोह लिया। उनकी पंजाबी और लोकल धुन पर बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया। भजनों के बीच में मां काली और शिव की झांकियों निकाली गई। कृष्ण और राधा की झांकियों ने भी सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर पूनम शर्मा ने भगवान और माता रानी से सबके सुखद जीवन की कामना की। उन्‍होंने कहा कि नवरात्रि का यह पर्व हमें शक्ति, साहस और समर्पण की भावना सिखाता है। चौकी के अंत में प्रसाद वितरण और भंडारा भी हुआ। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और माता की कृपा प्राप्त की। इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टाफ और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।