-बेसमेंट में ही बना दिया है कूड़ा घर
-कूड़े की बदबू से सोसायटी में रहने वाले लोग हुए परेशान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कूड़े के उचित निस्‍तारण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लापरवाही मिलने पर 20 से अधिक सोसायटी पर भारी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। सोसायटी के बेसमेंट को ही कूड़ा घर बना दिया गया है। बदबू के कारण लोग परेशान हैं।

चार दिन से नहीं उठा कूड़ा
नियम के तहत सोसायटी से निकलने वाले कूड़े का निस्‍तारण प्रतिदिन करना होता है लेकिन सोसायटी के बेसमेंट में चार दिन से जमा कूड़ा नहीं हटाया गया है। कूड़े से निकलने वाली बदबू व जहरीली गैस से वहां पर रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। आलम यह है कि बदबू के कारण लोग बेसमेंट में जाने से बचने लगे हैं। सोसायटी के लोगों ने बेसमेंट में जमा कूड़े का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है।