-एक दिन पूर्व ही प्राधिकरण ने बनवाया था स्‍प्रीड ब्रेकर
-वाहन चालकों को दूर से नहीं नजर आता है ब्रेकर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की निराला स्‍टेट सोसायटी के सामने एक दिन पूर्व ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनवाए गए स्‍प्रीड ब्रेकर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसका प्रमुख कारण है कि ब्रेकर के कारण एक हादसा हो गया। हादसा में वाहन चालक भी चोटिल हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क पर नियम के विपरीत अवैध रूप से ब्रेकर बनवाया गया है। लोगों ने इसे तत्‍काल हटवाने की मांग की है।

नहीं नजर आता ब्रेकर
सोसायटी के पास सड़क पार करने वालों की भीड़ रहती है। इसे देखते हुए कुछ लोगों की मांग पर प्राधिकरण ने एक दिन पूर्व ही ब्रेकर बनवाया था। अधिक ऊंचा बनाने के साथ ही ब्रेकर पर सफेद पेंट भी नहीं किया गया है। इस कारण दूर से नजर नहीं आता है। इस कारण तेज गति से आने वाले वाहन चालक अनियंत्रित हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि यदि स्‍प्रीड ब्रेकर नहीं हटाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।