-गलगोटिया अंडरपास के पास दो कार से कर रहे थे स्‍टंट
-अन्‍य वाहनों को रोक कर दिखाई जा रही थी हीरोगीरी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वाहन से बीच सड़क पर हीरोगीरी दिखाने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन का 70 हजार रुपए का चालान काटा है। स्‍टंड करने के दौरान मौके पर कई और भी वाहन खड़े थे, यह वाहन स्‍टंड करने वालों के दोस्‍तों के थे। वीडियो के आधार पर पुलिस उन वाहन स्‍वामियों का भी पता लगा रही है। जल्‍द ही उन पर भी कार्रवाई होगी। लोगों ने यातायात पुलिस की कार्रवाई को सराहा है।

यहां कर रहे थे स्‍टंट
दनकौर में यमुना एक्‍सप्रेस के नीचे गलगोटिया अंडरपास पर कुछ वाहन चालकों के द्वारा 2 अक्‍टूबर को दिन में स्‍टंट किया जा रहा था। चारों तरफ अन्‍य वाहनों को खड़ा कर रास्‍ते को बंद कर दिया गया था। थार व क्रेटा से बीच सड़क पर स्‍टंट करते हुए उसे गोल-गोल नचाया जा रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहे कार नंबर के आधार पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है।