-आवारा कुत्तों को सोसायटी से बाहर करने की मांग
-सोसायटी के अंदर कुत्तों को खाना खिलाने का किया विरोध
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आवारा कुत्तों के द्वारा लोगों पर आए दिन हमला करने का मामला लगातार सामने आता रहता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस-2 सोसायटी में भी आवारा कुत्तों ने 2 लोगों पर हमला किया। कुत्ते ने दोनों लोगों के पैर में काट लिया। दोनों लोग निजी अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं। घटना के बाद से सोसायटी के लोग डरे हुए हैं। रैली निकालकर सोसायटी के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस-2 सोसायटी में भी आवारा कुत्तों ने 2 लोगों पर हमला किया,रैली निकालकर दर्ज कराया कड़ा विरोध @OfficialGNIDA @dmgbnagar pic.twitter.com/QYmRJISQuF
— The News गली (@The_News_Gali) October 4, 2025
डरे हुए हैं लोग
सोसायटी के अंदर कुछ लोगों के द्वारा आवारा कुत्तों को खाना खिलाया जाता है। इस कारण सोसायटी में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कुत्तों ने दो लोगों पर हमला कर दिया। जिसके बाद से सोसायटी के लोग डरे हुए हैं। लोग बच्चों को अकेले भेजने से डरते हैं। साथ ही डर के कारण लोग हाथों में डंडा लेकर निकलते हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। मांग की कि कुत्तों को सोसायटी से बाहर खाना दिया जाए।
