द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में आईसीसीआर के सहयोग से 9वां इंडिया इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल आयोजित किया गया। जिसमें विश्व की कला और संस्कृति की सुंदरता को एक मंच पर मनाया गया। मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध अश्टगर एंड नाने (Ashtger & Nane) आर्मेनियन डांस ट्रूप, जिनके मनमोहक नृत्य ने आर्मेनिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को लयबद्ध प्रस्तुतियों, पारंपरिक परिधानों और मधुर संगीत के माध्यम से जीवंत कर दिया। उत्सव विविधता में एकता का सजीव उदाहरण बना। जहाँ छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने नृत्य, रंग और संगीत के माध्यम से वैश्विक मित्रता और साथ का सच्चा अनुभव किया।
कक्षा तक सीमित नहीं शिक्षा
इस अवसर पर जीएल बजाज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि हम मानते हैं कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं है। बल्कि यह उन संस्कृतियों, विचारों और भावनाओं को अपनाने का माध्यम है जो विश्व को एक सूत्र में बांधती हैं। कॉलेज की निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज ने कहा कि जीएल बजाज में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनाओं, अभिव्यक्तियों और मानवीय एकता का उत्सव है। अश्टगर एंड नाने समूह का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि कला सीमाओं को मिटाकर लय और सौंदर्य के माध्यम से दिलों को जोड़ सकती है।

