द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा:भारत विकास परिषद, विवेकानन्द शाखा, ग्रेटर नोएडा द्वारा स्पर्श इंटरनेशनल स्कूल, ओमेगा 1 में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा तीन से आठवीं तक के मेधावी विद्यार्थियों, अद्विका चौधरी, भृगु भारद्वाज, काशवी शर्मा, इनाया गुप्ता, आराध्या गुप्ता, अरमान पटनायक को अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम आने पर प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो विवेक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गुरुओं एवं छात्रों के बीच प्राचीन भारतीय गुरुकुल परंपरा के अनुसार सामंजस्य को मजबूत करने के साथ-साथ प्रतिभाशाली छात्रों को भी सम्मानित करना है। उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपनी-अपनी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा आजीवन सभी गुरुजनों, माता-पिता तथा बड़ों का सम्मान करने की शपथ दिलाई। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति राणा ने सभी विद्यार्थियों को देश के अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुमन शर्मा ने किया। कार्यक्रम में स्कूल की कोऑर्डिनेटर्स लक्ष्मी सिंह, स्वाति करनवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

