-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
-38 किग्रा नमकीन सीज, जांच के लिए भेजे 8 नमूने
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दीपावली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही छोटे से मुनाफे के लिए लोगों की जान खतरे में डालने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। नोएडा में चोरी-छिपे बड़ी मात्रा में प्रदूषित मिठाई तैयार की गई थी। जांच के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए लगभग 1100 किलो प्रदूषित मिठाईयों को नष्ट करा दिया। साथ ही लगभग 35 किलो नमकीन को भी सीज कर दिया। जांच के लिए 9 नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Greater Noida: दीपावली पर उपहार में बांटने वाले थे प्रदूषित मिठाईयां,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नष्ट कराई 1100 किलो मिठाई @GreaterNoidaW @dmgbnagar @UPGovt pic.twitter.com/rOLlquksHQ
— The News गली (@The_News_Gali) October 8, 2025
स्वास्थ्य से खिलवाड़
त्योहार पर लोगों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जिसके तहत विभाग की टीम लगातार छापा मार रही है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने सेक्टर-115 नोएडा स्थित रमा शंकर की मिठाई निर्माणशाला पर छापा मारा। जहां पर गंदगी में भारी मात्रा में भंडारित प्रदूषित मिठाइयां बरामद की गई। बरामद मिठाइयों बूंदी के लड्डू, मोहन बर्फी, मोहन केक, मोहन पेड़ा, पत्तीसा व कच्ची बर्फी के 1-1 नमूने( कुल 6) लेकर लगभग 1100 किग्रा प्रदूषित मिठाई को नष्ट करा दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, मालती, विशाल गुप्ता एवं विजय बहादुर पटेल की टीम ने लखनावली सूरजपुर स्थित वीरेंद्र नमकीन भंडार से नमकीन का 01 नमूना लेकर लगभग 38 किग्रा नमकीन सीज कर दिया गया। टीम ने विभिन्न स्थानों से 8 नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
