द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-3 पुलिस ने एक शातिर युवक को मथुरा से गिरफ्तार किया है, जिसने खुद के अपहरण का नाटक रचकर महिला से पांच लाख रुपये की फिरौती वसूलने की कोशिश की थी। आरोपी की पहचान दशरथ साहू पुत्र राम सहाय उर्फ रामूआ साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

फर्जी अपहरण की रची साजिश
पुलिस के मुताबिक, दशरथ साहू ने वादिया और उसके पति से विवाद के बाद पांच लाख रुपये की मांग की थी। जब पीड़िता ने रुपये देने से मना कर दिया, तो आरोपी ने खुद ही गायब होकर ट्रेन से दूर चला गया और अपहरण का नाटक रच डाला। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के व्हाट्सएप पर संदेश भेजा कि उसका अपहरण हो गया है और छुड़ाने के लिए अपहरणकर्ता पांच लाख रुपये मांग रहे हैं।

वादिया को फंसाने की थी साजिश
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने वादिया और उसके पति को फंसाने के इरादे से यह पूरा ड्रामा रचा था। आरोपी ने यह भी झूठ फैलाया कि अपहरण वादिया के पति के कहने पर हुआ है, ताकि महिला डर जाए और रुपये दे दे।