द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: हाल ही में हुई बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ था। बड़ी संख्‍या में किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई थी। सर्वे करा किसानों को मुआवजा देने की मांग के समर्थन में करप्‍शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी मेधा रूपम के नाम ज्ञापन एसडीएम (एलए) राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के दनकौर , दादरी, जेवर व क्षेत्रों में किसानों ने धान व अन्‍य फसल बोई थी। फसल लगभग पक कर तैयार थी। लेकिन बेमौसम बारिश व तूफान ने किसानों की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया। जिससे किसानों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया । चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि ज्यादातर किसानों ने कर्ज लेकर धान की फसल बोई थी इसलिए फसल बर्बाद होने से किसान संकट में आ गया है। जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान ने कहा कि किसानों की फसल का सर्वे कराकर बेकार हुई फसल का मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन क्षेत्रीय किसानों के साथ आंदोलन करेगा। इस अवसर पर मास्टर दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, नरेश भाटी, जितेंद्र भाटी, रिंकू भाटी, नितिन कुमार, धर्मेंद्र भाटी आदि लोग मौजूद थे।