-कासना बाजार से ईकोटेक 6 रोटरी तक की सड़क जल्द होगी दुरस्त
-प्रतिदिन लाखों लोगों को यातायात में मिलेगी सुविधा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सड़क निर्माण में मिलिंग (Milling) पद्धति का उपयोग किया जा रहा है। जिसके तहत कासना बाजार से ईकोटेक-6 रोटरी तक की सड़क को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। इस पद्धति के अंतर्गत रोड की परत को उतार कर उसे रीसाइकिल कर दोबारा इस्तेमाल किया जाता है। इस पद्धति से सड़क निर्माण करने पर समय और लागत की बचत होती है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है। पूर्व में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की सड़क का निर्माण इसी पद्धति से किया गया था। अधिकारियों का दावा है कि निर्माण का कार्य लगभग एक माह में पूरा हो जाएगा।
टूट चुकी थी सड़क
कासना बाजार से ईकोटेक-6 रोटरी तक की सड़क पूरी तरह से टूट हुई थी। इस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की समस्या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था। छह लेन की इस सड़क की लंबाई दोनों तरफ लगभग डेढ़ -डेढ़ किलोमीटर है। सड़क की गुणवत्ता पर निगरानी रखने के लिए प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्कल-7 के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह और प्रबंधक अभिषेक पाल ने बृहस्पतिवार को मौके पर जायजा लिया। इसे बनाने में लगभग 2.95 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
