द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क के निर्माण कार्यों का जायज़ा लेने आज भारत सरकार के फार्मास्युटिकल्स विभाग के सचिव श्री अमित अग्रवाल (आईएएस) और संयुक्त सचिव श्री अमन शर्मा ने दौरा किया।

इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने पार्क में अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। दौरे के दौरान विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेंद्र भाटिया ने मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क से जुड़ी योजनाओं और कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़ (CSF) के विकास पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

101 भूखंडों का अब तक आवंटन
करीब 350 एकड़ में फैले इस पार्क को भारत सरकार के सहयोग से विकसित किया जा रहा है, और अब तक 101 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। यह पार्क देश को मेडिकल उपकरणों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

दिसंबर 2026 तक होंगे अधिकतर निर्माण कार्य पूरे
CSF के अंतर्गत आने वाली अधिकांश वैज्ञानिक सुविधाओं का निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक पूर्ण हो जाएगा। वहीं, गामा रेडिएशन सेंटर का कार्य मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

सचिव श्री अमित अग्रवाल ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों और कंसल्टेंट्स को निर्देश दिए कि गामा रेडिएशन सेंटर के कार्य में भी गति लाकर समय से पूर्व पूरा किया जाए, और इसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों का पूरा पालन किया जाए।

सुझाव: शिक्षा और तकनीकी विशेषज्ञों को जोड़ा जाए
श्री अग्रवाल ने सुझाव दिया कि मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क को मेडिकल एवं तकनीकी शिक्षा, टेस्टिंग, और विशेषज्ञ संसाधनों से जोड़ा जाए ताकि एक संपूर्ण इकोसिस्टम विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में IIT कानपुर जैसे तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञों की भागीदारी से पार्क को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप ढाला जा सकता है।

“मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क को तकनीकी शिक्षा, इनोवेशन और एआई जैसे क्षेत्रों से जोड़कर हम इसे देश का अग्रणी हब बना सकते हैं।”
– श्री अमित अग्रवाल, सचिव, फार्मास्युटिकल्स विभाग

साईट विजिट और अधिकारियों की भागीदारी
समीक्षा बैठक के उपरांत सचिव और संयुक्त सचिव ने निर्माणाधीन कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटी बिल्डिंग्स का भौतिक निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर श्री प्रवीण मित्तल, श्री राजेन्द्र भाटी, श्रीमती स्मिता सिंह, और कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।