-गंदे ड्रम में भरकर हो रही थी रसगुल्‍ले की सप्‍लाई
-विभाग ने जांच के लिए भेजे विभिन्‍न स्‍थानों से लिए गए 8 नमूने

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: त्‍योहार आते ही बाजार में मिलावटी व दूषित सामानों की बिक्री करने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। आलम यह था कि गंदे व बदबूदार ड्रम में भरकर रसगुल्‍लों की सप्‍लाई हो रही थी। त्‍योहारों पर विशेष अभियान चला रही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए विभिन्‍न स्‍थानों पर मिलावटी खोया, रसगुल्‍ला व पनीर को नष्‍ट करा दिया। साथ ही दुकानदारों को कड़ी चेतावनी भी दी है। 8 स्‍थानों से एकत्र किए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।


मिलावटी खोया व पनीर
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने मामूरा सेक्टर 66 स्थित बीकानेर स्वीट्स से मिल्क केक का 1 नमूना एवं ग्रेट एवरग्रीन स्वीट्स से छेना स्वीट्स का 1 नमूना जांच के लिया। सिकंदराबाद  रोड लडपुरा स्थित माधव स्वीट्स से खोया का 1 नमूना लेकर शेष लगभग 16 किग्रा प्रदूषित खोया नष्ट करा दिया। टीम ने पनवारी स्थित मेघम स्वीट्स से बर्फी का 1 नमूना, घोड़ी बछेड़ा स्थित पालम स्वीट से कलाकंद का 1 नमूना जांच के लिया है। टीम ने पाया कि सप्लाई के  राम प्रीत द्वारा गंदे ड्रम में भरकर मोटर साइकिल से 75 किग्रा रसगुल्ला ले जाया जा रहा था। प्रदूषित व मिलावटी होने के कारण उसे नष्‍ट करा दिया गया। टीम ने फेस 2 सब्जी मंडी स्थित चौधरी डेयरी से पनीर का 1 नमूना तथा जेके पनीर भंडार से पनीर का 1 नमूना लेकर शेष बचा लगभग 92 किग्रा मिलावटी व प्रदूषित पनीर नष्‍ट करा दिया।