-सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मनाई मुलायम सिंह की पुण्‍यतिथि
-उनके द्वारा देश व समाज हित में किए गए कार्यों को किया याद

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय के साथ ही विभिन्‍न स्‍थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। उनके द्वारा देश व समाज हित में किए गए कार्यों को याद किया। आयोजित गोष्‍ठी में कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। पूजा व हवन के बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।

सभी को दिया सम्‍मान
कैंप कार्यालय, विधानसभा दादरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्‍या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर ने कहा कि शहीदों को सच्चा सम्मान देने का कार्य मुलायम सिंह ने किया था। जब वह देश के रक्षामंत्री थे, तब उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि देश के शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव तक पहुँचाया जाए, ताकि परिवारजन उन्हें अंतिम बार श्रद्धांजलि दे सकें। पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर ने कहा कि मुलायम सिंह के कार्यकाल में किसानों की बात को हमेशा सम्मानपूर्वक सुना गया। किसान अपनी समस्याओं को लेकर जब भी प्रदर्शन करते थे, तब उनके साथ संवाद होता था, लाठीचार्ज या मुकदमे जैसी तानाशाही घटनाएं नहीं होती थीं। वरिष्ठ समाजवादी नेता जगबीर नंबरदार ने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली और लगन का लाभ मिला, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई थी। इस अवसर पर अक्षय चौधरी, रोहित मत्ते गुर्जर, जगत खारी, सुमित नागर, अनिल नागर, केशव शर्मा, सुमित शर्मा, आज़ाद नागर, रवि, दिगम्बर सिंह, सतीश कुमार सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।