-घोड़ी बछेड़ा गांव में बने गोदाम में चल रहा था मिलावट का खेल
-फूड विभाग ने नष्ट करा दिया सारा रसगुल्‍ला

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दीपावली के त्‍योहार पर मिलावटी मिठाई बनाने वाले तेजी से सक्रिय हो गए हैं। ऐसे लोगों के द्वारा अपनी कमाई की लालच में लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना के बाद फूड विभाग को बड़ी सफलता मिली है। नकली पावडर व अन्‍य सामान से लगभग तीन कुंतल सफेद रसगुल्‍ला तैयार किया गया था। विभाग ने मौके से रसगुल्‍ले में मिलाए जाने वाले सामान को भी बरामद किया है। तैयार किए गए रसगुल्‍ले के सैंपल लेकर विभाग ने शेष को नष्‍ट करा दिया। साथ ही गोदाम पर मिठाई के निर्माण को भी बंद करा दिया है।

घोड़ी बछेड़ा गांव में बना रहे थे मिठाई

विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि घोड़ी बछेड़ा गांव में बनाए गए एक गोदाम पर मिलावटी मिठाई का निर्माण किया जा रहा है। टीम ने जब वहां पर छापा मारा तो दंग रह गए। गंदगी के बीच मिठाई का निर्माण किया जा रहा था। तैयार किए गए रसगुल्‍ले में चीटी व मक्‍खी पड़ी हुई थी। टीम के द्वारा की गई प्राथमिक जांच में मिठाई दूषित व मिलावटी मिली। तैयार रसगुल्‍ले की सप्‍लाई विभिन्‍न स्‍थानों पर होनी थी। मिठाई को खाने के बाद लोग बीमार पड़ जाते। अधिकारियों का कहना है कि रसगुल्‍ले का नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है।  लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।