-चैप्टर मेंबर डायरेक्टरी और वर्ष 2026 के कैलेंडर का अनावरण
-उद्यमियों ने एक-दूसरे को दी दीपावली पर्व की बधाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा चैप्टर द्वारा दीपोत्सव 2025 का भव्य आयोजन रॉयल हैबिटेट सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली की प्रसिद्ध चाट के साथ ही गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का तड़का लगा। कार्यक्रम में 500 से अधिक उद्यमियों ने परिवार के साथ हिस्सा लिया लेकर आयोजन का आनंद उठाया। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ चैप्टर के चेयरमैन सरबजीत सिंह , अतिथियों एवं वरिष्ठ उद्यमियों ने गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।

कैलेंडर का अनावरण
कार्यक्रम के दौरान इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के
बहुप्रतीक्षित चैप्टर मेंबर डायरेक्टरी और वर्ष 2026 के कैलेंडर का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम के स्पॉन्सर्स ने मंच से अपनी सेवाओं का परिचय दिया तथा सभी को दीपोत्सव की बधाई दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न आईआईए चैप्टरों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आईआईए के उपाध्यक्ष राजीव बंसल, राजीव सूद, बाबूराम भाटी, विशारद गौतम, एडी पाण्डेय, सर्वेश गुप्ता, जेड रहमान, जेएस राणा, राजेश बंसल, नवीन गुप्ता (चेयरमैन, नोएडा चैप्टर) सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

