-नामांकन के साथ ही प्रचार ने पकड़ा जोर
-जीत दर्ज करने के लिए मतदाताओं का जोड़ रहे हाथ

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्टा एक सेक्टर में दीपावली के पटाखों से पहले जिंदाबाद का शोर सुनाई देने लगा है। जिसका प्रमुख कारण है सेक्टर में rwa चुनाव के लिए नामांकन के साथ ही प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। जीत दर्ज करने के लिए प्रत्याशियों ने जोर-जोर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। समर्थकों के साथ घर-घर पहुंच कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की जा रही है। 26 अक्टूबर को मतदान के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा होगी।

पैनल ने किया नामांकन
सेक्टर डेल्टा वन में 26 अक्टूबर को होने वाले आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन हुआ। जिसमें दो पैनल ने नामांकन किया। चुनाव कमेटी के अध्यक्ष विनोद नागर ने बताया कि एक पैनल से अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद भाटी और दूसरे पैनल से नवीन शर्मा ने पर्चा दाखिल किया। महासचिव पद के लिए एक पैनल से दीवान शर्मा और दूसरे से ऋषिन्द्र यादव ने नामंकन किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए पहले पैनल से विजय सिंह और दूसरे पैनल से आशीष चौहान ने पर्चा जमा किया है। इन दोनों पैनल के बीच 26 अक्टूबर को चुनाव होगा। चुनाव के बाद देर शाम को मतगणना के बाद विजय दर्ज करने वाले प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।