-युवक की अगले माह होने वाली थी शादी
-घटना का सीसीटीवी हुआ वायरल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नियमों का उल्‍लंघन व जल्‍दबाजी कभी-कभी जान पर भारी पड़ जाती है, कुछ ऐसा ही हादसा ग्रेटर दादरी क्षेत्र के दतावली गांव के रहने वाले युवक तुषार के साथ भी हुआ। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। अगले माह 22 नवंबर को युवक की शादी होने वाली थी। घटना का सीसीटीवी वायरल हो रहा है।

ऐसे हुई घटना
बोड़ाकी रेलवे फाटक पर काम चल रहा है। ट्रेन आने के कारण फाटक बंद था। सीसीटीवी में दिख रहा है कि मोटर साइकिल सवार एक युवक बंद फाटक को पार कर तेज गति से मोटर साइकिल लेकर रेलवे लाइन पार कर रहा था। इस दौरान उसकी मोटर साइकिल रेलवे लाइन पर ही स्लिप कर गई। युवक तेजी से उठा और मोटर साइकिल हटाने लगा। इस दौरान तेज गति से आ रही ट्रेन को देखकर वह भागने लगा लेकिन ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।