द न्यूज गली, नोएडा : शहर के एथलीटों के लिए अच्छी खबर है। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में बन रहा बहुप्रतीक्षित सिंथेटिक रनिंग ट्रैक अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। करीब 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यदि मौसम अनुकूल रहा, तो यह ट्रैक नवंबर के अंत तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। दिसंबर तक इसे खिलाड़ियों के उपयोग के लिए खोलने की योजना है।
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा तैयार
300 मीटर लंबा और चार लेन वाला यह ट्रैक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इसकी सतह पर विशेष सिंथेटिक सामग्री बिछाई जा रही है, जो खिलाड़ियों को दौड़ते समय चोट या फिसलने से बचाएगी। अब तक बेस लेयर, लेवलिंग और ड्रेनेज सिस्टम का कार्य पूरा हो चुका है। वर्तमान में सिंथेटिक परत बिछाने का कार्य तेजी से जारी है।
नोएडा प्राधिकरण की सर्किल दो के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बताया कि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरे करने का प्रयास किया जा रहा है। अंतिम चरण में ट्रैक पर लाइनिंग, मार्किंग और सुरक्षा घेराबंदी का कार्य किया जाएगा।
कच्चे मैदान का लेना पड़ता था शहर
स्थानीय खिलाड़ियों के अनुसार, अब तक उन्हें अभ्यास के लिए कच्चे मैदानों या सड़कों का सहारा लेना पड़ता था, जिससे चोट लगने का खतरा बना रहता था। सिंथेटिक ट्रैक के बन जाने से उन्हें एक सुरक्षित और समुचित प्रशिक्षण सुविधा मिल सकेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रैक न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देगा, बल्कि भविष्य में यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं और खेल आयोजनों के आयोजन का रास्ता भी खोलेगा।
वर्तमान में नहीं है कोई ट्रैक
गौरतलब है कि फिलहाल नोएडा के किसी भी सरकारी खेल परिसर में रनिंग ट्रैक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। खिलाड़ियों को या तो निजी मैदानों पर निर्भर रहना पड़ता है या फिर अभ्यास के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है। ऐसे में यह नया सिंथेटिक ट्रैक नोएडा के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
