द न्यूज गली, नोएडा : डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया। “Cyber Awake India” अभियान के तहत बुधवार को एक वृहद ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें ज़िले के 400 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों से जुड़े 1 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक शामिल हुए।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन से किया। उन्होंने कहा, “डिजिटल क्रांति के इस युग में साइबर सुरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा का ही अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। हमें केवल तकनीक का उपभोक्ता नहीं, बल्कि उसके सुरक्षित उपयोग के प्रति सजग नागरिक भी बनना होगा।”

सत्र के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र और अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल ने भी प्रतिभागियों को साइबर फ्रॉड की पहचान, डिजिटल सतर्कता, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और व्यवहारिक उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सोसाइटी और इंडस्ट्रियल सेक्टर को भी जोड़ा जाएगा
पुलिस कमिश्नरेट ने जानकारी दी कि आने वाले समय में RWA, AOA एवं औद्योगिक संगठनों के माध्यम से सोसाइटी वासियों, कंपनियों और अन्य सेक्टरों से जुड़े नागरिकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। उन्हें साइबर सुरक्षा से संबंधित अहम जानकारियां दी जाएंगी।

साइबर चैलेंज और प्रतियोगिताएं भी होंगी आयोजित
अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए ऑनलाइन साइबर जागरूकता चैलेंज का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत रील्स, पोस्टर और पत्र लेखन प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को ‘साइबर वॉरियर्स’ के रूप में चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा।