द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मस्जिद के चंदे की रकम हड़पने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी सैय्यद नवेद फैसल उर्फ बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी है कि उसने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेजों के जरिए मस्जिद के चंदे की 12 लाख 38 हजार रुपये की रकम हड़प ली थी।

9 आरोपी है नामजद
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना बीटा-2 में 5 अक्टूबर को वादी की तहरीर पर बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस केस में कुल 9 आरोपी नामजद हैं।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैय्यद नवेद फैसल उर्फ बॉबी पुत्र सैय्यद कैसर अली निवासी कासिमजान, बल्ली मारान, थाना लाहौरी गेट, जिला नॉर्थ दिल्ली के रूप में हुई है।

कूटरचित दस्तावेज किए तैयार
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए मस्जिद के चंदे की रकम बैंक में जमा नहीं की, बल्कि कूटरचित दस्तावेजों के जरिये रकम को अपने कब्जे में ले लिया।