-सेल्‍स टीम ने फ्लैट पर पहुंचकर महिला को धमकाया
-मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से की शिकायत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेकेजी पाम कोर्ट सोसायटी में रजिस्ट्री के चल रहे इश्यू की सच्‍चाई एक खरीदार को बताना सोसायटी निवासी महिला को भारी पड़ गया। नाराज होकर सेल्‍स टीम के सदस्‍य महिला के फ्लैट पर पहुंच गए और उसे धमकाया। सोसायटी के लोगों द्वारा किए गए हस्‍तक्षेप के बाद सेल्‍स टीम के सदस्‍य वहां से वापस लौटे। नाराज होकर सेल्‍स टीम के खिलाफ सोसायटी के लोगों ने मोर्चा खोल दिया। पीडित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

यह हुई घटना
सेल्‍स टीम के सदस्‍य एक कस्टमर को फ्लैट विजिट करा रहे थे। इस दौरान कस्‍टमर व सेल्‍स टीम के सदस्‍यों की मुलाकात लिफ्ट में मुस्कान जैन से हुई, जो सोसाइटी की फ्लैट ओनर और रेजिडेंट हैं। कस्टमर द्वारा रेजिडेंट से सोसाइटी का रिव्यू मांगा गया, रेजिडेंट महिला ने बता दिया कि यहां रजिस्ट्री का इश्यू चल रहा है। इस पर सेल्स स्टाफ भड़क गया और रेजिडेंट महिला से दुर्व्यवहार करने लगा फिर महिला का फ्लैट नंबर पता करके 4-5 साथियों से साथ उनके फ्लैट पर पहुंचकर काफी देर तक डोरबेल बजाता रहा और बाहर से डराने धमकाने की कोशिश करता रहा। महिला घर पर अकेली थी और काफी घबराई हुई थीं। महिला ने घटना की सूचना पति को दी। उनके पति अंकुश जैन ने ऑफिस से सोसाइटी के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज करके पड़ोसियों से मदद मांगी। फिर पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद सेल्स स्टाफ वहां से हटे। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि पूर्व में धरना-प्रदर्शन करने पर भी लोगों को डराया-धमकाया गया था।