-अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की बनी रणनीति
-गांव-गांव पहुंचेगे सपा के कार्यकर्ता
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अगले वर्ष होने वाले विधान परिषद चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सपा ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विधान परिषद सदस्य चुनाव स्नातक एवं शिक्षक के लिए अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के समर्थकों के वोट बनवाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मेरठ खंड निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य स्नातक के प्रत्याशी एडवोकेट परमेंद्र भाटी एवं विधान परिषद सदस्य शिक्षक के प्रत्याशी डॉक्टर नितिन तोमर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
वोट बनवाने का होगा काम
जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधान परिषद चुनाव में विजय हासिल करने के लिए सभी कार्यकर्ता को गांव-गांव जाकर पार्टी समर्थकों की वोट बनवाने का काम पूरी ईमानदारी से करना है। अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। विधान परिषद सदस्य स्नातक के प्रत्याशी एडवोकेट प्रर्मेंद्र भाटी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को स्नातक चुनाव के लिए अधिक से अधिक लोगों से जनसंपर्क कर वोट बनवाने के लिए प्रेरित करना होगा। विधान परिषद सदस्य शिक्षक के प्रत्याशी डॉ नितिन तोमर ने कहा कि एक शिक्षक का देश के भविष्य निर्माण में बड़ा योगदान होता है। ऐसे में विधान परिषद सदस्य शिक्षक चुनाव अति महत्वपूर्ण है। बैठक में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी, एडवोकेट रामशरण नागर, कृष्ण चौहान, मेहंदी हसन, सुनीता यादव, शशि यादव, सुरेंद्र नागर, विपिन सेन, सुभाष भाटी, जुगती सिंह, अमित , अक्षय सिंह भाटी, दीपक नागर, गुलशन, अनीता चौहान, हैप्पी पंडित, सुनील , जगत खारी, विपिन नागर, गजेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
