-ग्रैप वन के बाद जल्द ही लागू हो सकती है ग्रैप 2 की पाबंदियां
-दमा व अन्य बीमारियों से पीडि़त लोगों की बढ़ेगी मुश्किल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पूर्व में दीपावली के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की भयावह स्थिति देखने को मिलती थी लेकिन इस बार प्रदूषण का स्तर अभी से जानलेवा साबित हो रहा है। जिले में प्रदूषण का स्तर 300 के पार पहुंच गया है। दीपावली होने वाली आतिशबाजी के बाद प्रदूषण और बढ़ेगा। ऐसे में अगले कुछ दिनों में ही प्रदूषण का स्तर 500 के पार जाने की उम्मीद है। प्रदूषण के साथ ही लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं। दमा और अन्य बीमारियों से पीडित लोगों की परेशानियां आने वाले समय में और बढ़ेगी।
नहीं हो रहा छिड़काव
शहर में जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं। इस कारण सड़क से वाहनों के गुजरने के साथ ही धूल का गुबार उड़ने लगता है। आदेश दिया गया है कि प्राधिकरण व अन्य संबंधित विभागों के द्वारा पानी का छिड़काव किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इस कारण प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। कूड़ा, पराली व अन्य चीजों के जलाने पर रोक लगा दी गई है। विभागों की टीम ऐसा करने वालों पर नजर रख रही है। प्रदूषण के कारण ही लोगों की आंखों में जलन शुरू हो गई है। ऐसे में प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
