-छात्राओं ने बताया कन्या ही सच्चा धन
-आर्य समाज सभी शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित करेगा निबंध व लेखन प्रतियोगिता
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एसएस आर्य बालिका डिग्री कॉलेज पल्ला में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं तमन्ना खारी, कशिश भाटी ,सोफिया सैफी व सपना ने प्रतियोगिता में दहेज की कुप्रथा के विरुद्ध रंगोली बनाकर भावनात्मक संदेश दिया। छात्राओं ने बताया की कन्या ही सच्चा धन होती है बाकी कोई धन नहीं है यही सच्ची लक्ष्मी है। कॉलेज के संस्थापक वानप्रस्थी देव मुनि ने कहा कि दहेज पर पैसा खर्च न करके बेटियों की पढ़ाई पर खर्च होना चाहिए, जिससे वह आत्मनिर्भर बनें।
बेटियों को आना होगा आगे
आर्य समाज की भाषा प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष आर्य सागर खारी ने कहा आर्य समाज के अभियान के तहत ऐसी चित्रकला, निबंध, लेखन व रंगोली प्रतियोगिता जनपद की सभी शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएगी। दहेज की कुप्रथा के विरुद्ध बेटियों को ही आगे आना होगा हमारे क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न हत्या के अनेक मामले दर्ज हो रहे हैं जो चिंताजनक है। शैक्षणिक संस्थाओं को भी इस लड़ाई में प्रमुख भागीदारी निभानी है। इस अवसर पर उदय प्रकाश आर्य, प्रदीप आर्य, विकास आर्य, सुनील भाटी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

