द न्यूज गली, नोएडा : छठ पूजा पर्व को लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर सतर्क मोड में है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला और एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह के साथ सोमवार को नोएडा जोन के विभिन्न छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मौके पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। घाटों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से यमुना नदी के घाटों पर गोताखोरों और एंबुलेंस की तैनाती भी की गई है।

आयोजन समिति के पदाधिकारी से वार्ता
डीसीपी ने आयोजन समितियों के पदाधिकारियों से बातचीत कर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि आने-जाने में किसी को असुविधा न हो।

अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए निर्देश दिया कि पीआरवी और पीसीआर वाहन लगातार गश्त करते रहें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

शहर के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पुलिस बल पूरी तत्परता के साथ सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है।