-39 गावों के किसान वर्षों से कर रहे हैं 6 प्रतिशत प्लाट की मांग
-किसानों ने अन्य गांवों में भी प्राधिकरण का काम बंद कराने की दी चेतावनी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी विनम्र आग्रह कर अपने हक को मांगने वाले पीडि़त किसानों ने मंगलवार को अपना कड़ा रूख दिखाया। अनुनय-विनय के बाद भी मांग पूरी न होने से नाराज किसानों ने पाली गांव में चल रहे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्य को बंद करा दिया। नाराज किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने चेतावनी दी यदि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो अन्य स्थानों पर भी चल रहे प्राधिकरण के कार्य को बंद करा दिया जाएगा।
नहीं हो रही सुनवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पाली, थापखेड़ा, घंघौला, जुनपत, मायचा, खैरपुर, रामपुर फतेहपुर, घोड़ी बछेड़ा सहित लगभग 39 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण 2002 से 2006 के बीच किया था। जमीन अधिग्रहण की एवज में मिलने वाले 6 प्रतिशत के प्लाट का इंतजार किसानों के द्वारा वर्षों से किया जा रहा है। पीडि़त किसानों ने एकत्र होकर पिछले 2 माह के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों को भी मांगों का ज्ञापन दिया था। मांग पूरी न होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को पाली गांव में चल रहे प्राधिकरण के काम को बंद करा दिया। इस अवसर पर संतराम, अमित भाटी, श्याम सिंह भाटी, प्रकाश प्रधान, सतीश भाटी, सुरेंद्र भाटी, अजय पाल नागर, मोहित, ज्ञानू सिंह, पप्पू, दिनेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
