-जमीन अधिग्रहण से होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण
-एयरपोर्ट के तीसरे फेज के लिए शुरू हुई अधिग्रहण प्रक्रिया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए तीसरे चरण के तहत जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए योजना के तहत जेवर व आस-पास के 14 गांवों की लगभग 1857 हेक्टेयर जमीनों का अधिग्रहण होगा। जमीन अधिग्रहण की नई प्रक्रिया के तहत अधिग्रहण के लिए प्राधिकरण ने सेक्शन 19 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीसरे चरण के लिए लगभग 2000 हजार हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। 1857 से अतिरिक्त जमीन वहां पर ग्राम समाज व अन्य प्रकार की है।
जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग बनकर तैयार हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उदघाटन की प्रक्रिया चल रही है। तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों को परखा था। संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उदघाटन कर सकते हैं। इसी के तहत फेज तीन के तहत विस्तारीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आपत्ती दर्ज कराने के लिए किसानों को एक माह का समय दिया गया है।
