द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर में विभिन्‍न स्‍थानों पर छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नॉलेज पार्क स्थित दिल्‍ली वर्ल्‍ड पब्लिक स्‍कूल में पूजा का आयोजन उत्‍साह के साथ किया गया। छठ पूजा बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। स्‍कूल परिसर में बने पूल में पूजा का आयोजन 27 अक्टूबर की संध्या और 28 अक्टूबर की प्रातःकाल में किया गया। जहां पर अस्ताचलगामी और उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की पवित्र परंपरा निभाई गई। स्‍कूल की निदेशक कंचन कुमारी ने पूल के जल में खड़े होकर विधि विधान पूर्वक पूजा की। इस दौरान भक्‍ती गीत भी गाए गए। पूजा के बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्‍कूल की प्रधानाचार्या डॉ. हीमा शर्मा, अकादमिक निदेशक राहुल कुमार सहित अन्‍य लोग भी मौजूद थे। पूजा के बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।