द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व जिलाध्‍यक्ष इंदर प्रधान पल्‍ला की ताई धर्मवती देवी का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्‍कार गांव के समशान घाट पर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोग शामिल हुए। सपा के साथ ही भाजपा नेताओं ने भी घर पहुंचकर पीडि़त परिवार को सांत्‍वना दी। इसमें सपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी, सपा जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, जिला पंचायत सदस्‍य सुनील भाटी, देवा भाटी सहित समाज के अन्‍य लोग शामिल थे। उनकी तेहरवी दिनांक 7 नवंबर को होगी।