-सड़क पर उतर कर युवाओं ने अग्निवीर योजना का किया था विरोध
-विरोध करने वाले हजारों युवाओं पर दर्ज हुआ था मुकदमा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जनता के हित में विधायक धीरेंद्र सिंह लगातार कार्य करते रहते हैं। विधायक ने प्रदेश के हजारों युवाओं के हित में लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से बड़ी मांग की है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि विधायक धीरेंद्र सिंह की मांग पर प्रदेश सरकार जल्‍द ही बड़ा निर्णय ले सकती है। सरकार के निर्णय से पिछले लंबे समय से मुकदमें की मार झेल रहे प्रदेश के हजारों युवाओं को राहत मिलेगी।

यह है मांग
सरकार ने कुछ वर्ष पूर्व सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना शुरू की थी। बड़ी संख्‍या में प्रदेश के युवाओं ने योजना के विरोध में उतरकर विरोध दर्ज कराया था। कार्रवाई करते हुए युवाओं पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद से पिछले लंबे समय से युवक कोतवाली व न्‍यायालय का चक्‍कर लगा रहे हैं। धीरेंद्र सिंह ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात कर मांग की है कि प्रदेश के हजारों युवाओं पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं। मुलाकात के दौरान धीरेंद्र सिंह के साथ अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा भी मौजूद थे।