द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-31 में हुए दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। लापरवाहीपूर्वक कार चलाने के कारण चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे अगले दिन दबोच लिया।
तेज़ रफ़्तार में थी कार
पुलिस के अनुसार, घटना 29 अक्तूबर की शाम करीब 5:36 बजे की है। आरोपी की पहचान जयंत शर्मा (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपनी स्विफ्ट डिज़ायर कार चला रहा था। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अभि (4 वर्ष) कार की चपेट में आ गया। गंभीर चोट लगने के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी जयंत शर्मा फरार हो गया था। पुलिस ने 30 अक्तूबर दोपहर करीब 12:15 बजे सेक्टर-31/25 चौराहे के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने हादसे में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है।
थाना सेक्टर-20 प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
