द न्यूज गली, नोएडा : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर में भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव के संदेश के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ लगाई।

नोएडा स्टेडियम से शुरू हुई यह दौड़ सुबह सात बजे बड़े जोश और देशभक्ति के माहौल में आरंभ हुई। इसमें पुलिसकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्रों, स्वयंसेवी संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ते नजर आए, जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रतीक बन गया।

एकता की शपथ दिलाई
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित यह ‘रन फॉर यूनिटी’ राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जनता और पुलिस दोनों की संयुक्त भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया है। हमें विश्वास है कि युवा पीढ़ी इस संदेश को आगे बढ़ाएगी।”

कुमार विश्वास और भुवनेश्वर कुमार हुए शामिल
कार्यक्रम में विख्यात कवि कुमार विश्वास और भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि “हम सरदार पटेल के 150वें जन्मदिन पर उस व्यक्ति को नमन कर रहे हैं, जिसने अपनी सूझबूझ और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एक सूत्र में पिरोया। जिस भारत का नक्शा आज हमारे सामने है, वह उनकी तपस्या और राष्ट्रनिष्ठा का परिणाम है। आज जब हम एकता के साथ दौड़ रहे हैं, तो विश्वास है कि इसी भावना से भारत आने वाले वर्षों में विश्व का नेतृत्व करेगा।”

दौड़ को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस की ओर से विशेष यातायात व्यवस्थाएं की गईं। सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक नोएडा स्टेडियम के आसपास के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहा। पुलिस और प्रशासन की सख्त निगरानी में पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।