द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर स्वर्ण नगरी के सेंट्रल पार्क में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान सेक्टर की नई आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी को माला पहनाकर बधाई दी गई। साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ भी ग्रहण की। आरडब्ल्यूए ने लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सेक्टर में विभिन्न विकास कार्य कराने का वादा किया। इस अवसर पर वीरेंद्र डाढा, चौधरी गोपाल सिंह, आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजेश्वर भाटी, प्रमोद , डाo बेगराज सिंह, जय सिंह प्रधान, रघुराज भाटी, चौधरी सुबोध कुमार, सत्य प्रकाश भडाना, रणवीर चंदीला, सतवीर मावी, महेश गौतम ,ईश्वर चंद, केपी सिंह,ओपी अरोड़ा, रोहित नागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

