द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: होली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में चल रही चार दिवसीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। समरविले और होली पब्लिक स्कूल के बीच फाइनल मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में होली पब्लिक स्‍कूल की टीम ने जीत दर्ज की। विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्‍कार का वितरण किया गया। प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के आठ विद्यालयों की टीमों ने हिस्‍सा लिया था। फाइनल मैच का शुभारंभ विद्यालय निदेशक शम्मी तोमर, प्रधानाचार्या अंजू पुरी , समन्वयक सुनीता सिंह एवं निशा राज के द्वारा किया गया।

कार्तिक ने की शानदार बल्‍लेबाजी
प्रतियोगिता में समरविले स्‍कूल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मैच 15 ओवर का खेला गया। समरविले स्कूल ने 12.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 130 रन बनाए। कार्तिक ने 36 बॉल पर 82 रन बनाए। होली पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी पीयूष ने 2.2 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी होली पब्लिक स्कूल की टीम ने 14.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाकर जीत हासिल की। जिसमें युवराज सिंह ने 30 बॉल पर 35 रन बनाए और रितिक ने 14 बॉल पर 22 रन बनाए। होली पब्लिक स्कूल से पियूष ने मैन ऑफ़ द मैच का खिताब हासिल किया। युवराज सिंह को बेस्ट विकेट कीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया । समरविले स्कूल से वेदांत भट्ट ने बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट तथा कार्तिक कुमार ने बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जीता।