-सड़क निर्माण के साथ ही लगाई जाएगी इंटर लाकिंग टाइल्स
-सभी स्थानों पर अगले माह से काम शुरू होने की उम्मीद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के विभिन्न सेक्टरों के साथ ही गांवों में भी विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराने की रूपरेखा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा तैयार कर ली गई है। यह कार्य करोड़ों रुपए की लागत से कराए जाएंगे। जिसमें सड़क निर्माण के साथ ही इंटर लाकिंग टाइल्स लगाने, बिजली व्यवस्था सही कराने व अन्य कार्य होंगे। लोगों के द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग के बाद विकास कार्य कराने के लिए प्राधिकरण ने टेंडर निकाल दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले माह से काम शुरू हो जाएंगे।
यह होंगे कार्य
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगभग 20 स्थानों पर विकास कार्य कराने का टेंडर निकाला है। जिसमें बीटा दो कोतवाली में इंटर लाकिंग टाइल्स लगाने, इमलिया गांव के शमशान घाट में इंटर लाकिंग टाइल्स लगाने, खेड़ी गांव में नाले व सीसी रोड का निर्माण, कुलीपुरा गांव में सीसी रोड व इंटर लाकिंग टाइल्स, साकीपुर गांव के 6 प्रतिशत भूखंडों पर रोड व नालियों की मरम्मत, सेक्टर पाई एक की आंतरिक सड़कों का कार्य, सेक्टर ईटा एक में पार्क का विकास कार्य, सेक्टर चाई 4 के सामुदायिक भवन में बिजली व्यवस्था का कार्य, लखनावली के 6 प्रतिशत प्लाट पर एलईडी स्ट्रीट लाइट व अन्य कार्य कराए जाएंगे।
