-निवासियों का आरोप वादे के अनुरूप नहीं मिल रही हैं सुविधाएं
-नाराज लोगों ने हाथों में बैनर लेकर किया प्रदर्शन
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा सेक्टर 78 में स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसायटी में रहने वाले लोग पिछले लंबे समय से तमाम परेशानियों को झेल रहे थे। लोगों के द्वारा लगातार की जाने वाले शिकायतों के बाद भी बिल्डर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा था। नाराज लोगों ने शनिवार को हाथों में पोस्टर लेकर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सुविधाएं न देने का तमाम आरोप लगाते हुए लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने मांग की कि बिल्डर प्रबंधन ने जो सुविधाएं देने का वादा किया था उसे पूरा किया जाए।
यह है आरोप
सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रतिमाह मोटा मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। लिफ्ट खराब पड़ी है, इस कारण आए दिन लोग परेशान होते हैं। सोसायटी में एसटीपी की व्यवस्था बदहाल है। लोगों ने आरोप लगाया कि नियमित सफाई न होने के कारण गंदगी फैली रहती है और सुरक्षा व्यवस्था लचर है। लोगों ने सोसायटी में निर्माण की घटिया गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है। कहा कि घटिया गुणवत्ता के कारण सोसायटी में विभिन्न स्थानों पर प्लास्टर झड़ रहा है।
