द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर चाई-4 स्थित लिटिल नर्चर स्कूल में भव्य वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्‍कूल के छात्रों ने शानदार प्रस्‍तुति दी। कार्यक्रम की थीम नवरस थी।  जिस पर छोटे-छोटे बच्चों ने जीवन के नौ रसों श्रृंगार, हास्य, करुण, रौद्र, वीर, भयानक, बीभत्स, अद्भुत और शांत को सुंदर नृत्य, नाटक और गीत प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.विश्वास त्रिपाठी थे। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में इस स्तर की प्रतिभा और आत्मविश्वास वास्तव में प्रशंसनीय है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को भी बच्चों के समग्र विकास में उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और अपने बचपन की मधुर स्मृतियों में खो गए।
विद्यालय की डायरेक्टर शिल्पी गोयल ने शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता विकसित करना है, बल्कि उन्हें संस्कार, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता के साथ आगे बढ़ाना भी है।