-शिकायतों के बाद भी निस्तारण न होने से लोगों में नाराजगी
-वरिष्ठ अधिकारियों से की मामले की शिकायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: IGRS पोर्टल पर शिकायत का अर्थ है कि संबंधित विभाग के द्वारा उसका निस्तारण कराना लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई न होने की शिकायत लोगों के द्वारा पोर्टल पर की जाती है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उसका निस्तारण नहीं किया जा रहा है। उल्टे IGRS पोर्टल पर शिकायत का निस्तारण करने की बात लिख दी जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप डाहलिया ने मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व अन्य अधिकारियों की है। मांग की है कि समस्या का निस्तारण कराया जाए और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई हो।

नहीं हुआ समाधान
प्रदीप का कहना है कि सुनपुरा, वैदपुरा, खेड़ी, सैनी, अमीरपुर, जलालपुर सहित अन्य गांवों में सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है। गांवों में नालियां महीनों से साफ नहीं हुई हैं, कूड़ा उठाने की कोई नियमित व्यवस्था नहीं है। गंदगी, बदबू व जलभराव की स्थिति लगातार बनी रहती है। मामले की शिकायत करने के बावजूद, संबंधित विभागों द्वारा IGRS पोर्टल पर सफाई से जुड़ी शिकायतों को बिना किसी जांच के निस्तारित दिखा दिया जा रहा है। उनका कहना है कि समस्याओं के कारण लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
