-अस्पताल में दो बार फट गई थी ऑक्सीजन पाइप लाइन
-आदेश के बाद भी व्यवस्था में नहीं हुआ था सुधार
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के मार्क हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में कुछ घंटे के अंतराल पर दो बार ऑक्सीजन पाइप लाइन फट गई थी। व्यवस्था में सुधार के निर्देशों के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने घोर लापरवाही दिखाई। इस कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग ने मामले का कड़ा संज्ञान लिया है। कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने मार्क अस्पताल का पंजीकरण अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वह फायर ऑडिट, इलेक्ट्रिकल ऑडिट एवं ऑक्सीजन ऑडिट कराकर उसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं।
मरीजों को हुई परेशानी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि मार्क हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर में 2 नवंबर को दोपहर लगभग 12 बजे भूतल पर स्थित आईसीयू कक्ष के समीप फाल्स सीलिंग में लगी ऑक्सीजन पाइप लाइन में शॉर्ट सर्किट की घटना घटित हुई थी। इस संबंध में अस्पताल प्रबन्धन को तत्काल आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अस्पताल प्रबन्धन द्वारा ऑक्सीजन पाइप लाइन की समुचित मरम्मत नहीं कराई गई। परिणामस्वरूप लगभग 15 घंटे बाद दोबारा पाइप लाइन में ब्लास्ट हो गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को उनके परिजनों द्वारा अन्य चिकित्सालयों में उपचार हेतु स्थानांतरित किया गया था। मांगी गई रिपोर्ट आने के बाद ही पंजीकरण बहाल किया जाएगा।
