द न्यूज गली, नोएडा : जिला अस्पताल में मंगलवार को ईईजी (इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम) जांच सुविधा की औपचारिक शुरुआत कर दी गई। विधायक पंकज सिंह ने फीता काटकर इस अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन किया।

 

कल से मिलेगा ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट

इस जांच सुविधा के शुरू होने से मरीजों को मिर्गी, नींद से जुड़ी समस्याएं, लगातार सिरदर्द, बेहोशी के दौरे, मानसिक विकारों और मस्तिष्क संबंधी अन्य बीमारियों के बेहतर निदान में मदद मिलेगी। जरूरतमंद मरीजों के लिए बुधवार से अपॉइंटमेंट मिलना शुरू हो जाएगा, जबकि जांच की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू की जाएगी।

 

ईईजी एक ऐसी जांच है जो मस्तिष्क की विद्युत गतिविधियों को मापती और रिकॉर्ड करती है। इस प्रक्रिया में सिर पर इलेक्ट्रोड लगाए जाते हैं, जो मस्तिष्क की विद्युत तरंगों को कंप्यूटर पर ग्राफ के रूप में प्रदर्शित करते हैं। यह तकनीक मिर्गी, नींद विकार, मस्तिष्क ट्यूमर और सिर की चोट से जुड़ी समस्याओं के निदान में अत्यंत सहायक है।

 

नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

अब तक मरीजों को इस जांच के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था, जहां जांच का खर्च कई गुना अधिक था। लेकिन अब जिला अस्पताल में सिर्फ 70 रुपये शुल्क में यह जांच कराई जा सकेगी।

 

अस्पताल की मनोचिकित्सक डॉ. स्वाति त्यागी को ईईजी जांच की नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अस्पताल स्टाफ को जांच प्रक्रिया की एक बार ट्रेनिंग दी जा चुकी है और इस सप्ताह दोबारा प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है ताकि जांच कार्य पूरी दक्षता से किया जा सके।

 

विधायक पंकज सिंह ने बताया कि ईईजी मशीन सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत अस्पताल को उपलब्ध कराई गई है।

अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजय राणा ने कहा कि यह सुविधा अब नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी और इसके लिए केवल 70 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।