-पुराने सर्वर को नए पर किया जा रहा है स्थानान्तरित
-8 से 11 नवंबर तक पूरी तरह से बंद रहेगा रजिस्‍ट्री का कार्य

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मकान, दुकान, फ्लैट, जमीन लेना हर व्‍यक्ति का सपना होता है। जिसका सपना वह लंबे समय तक देखता है। रजिस्‍ट्री के लिए एक शुभ मुहुर्त भी देखता है। कुछ लोगों ने मुहुर्त के आधार पर 8 से 11 नवंबर के बीच रजिस्‍ट्री कराने की तैयारी की थी लेकिन उन्‍हें अब नया मुहुर्त देखना पड़ेगा। जिसका प्रमुख कारण है पूरे प्रदेश में 8 से 11 नवंबर तक रजिस्‍ट्री पर रोक रहेगी। नए सर्वर की जांच के बाद 12 नवंबर से रजिस्‍ट्री की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

यह है कारण
स्टाप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ऑनलाईन पोर्टल हेतु प्रयुक्त एनआईसी (NIC) द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर का उपयोग किया जाता है। विभाग के द्वारा अब नया सर्वर तैयार किया गया है। पुराने सर्वर को नए सर्वर नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानान्तरित किया जाना है। जिसके तहत 8 से 11 नवंबर तक सर्वर पर रख-रखाव एवं स्थानान्तरण का कार्य किया जाएगा। इस कारण रजिस्‍ट्रेशन नहीं होगा। विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह 10 एवं 11 नवंबर को अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर नियमित कार्य करेंगे। साथ ही आवश्यकता होने पर सर्वर टेस्टिंग के कार्य में भी सहयोग करेंगे।