-यमुना प्राधिकरण ने तैयार की कार्रवाई की बड़ी रूखरेखा
-निरस्त होने के बाद नए लोगों को आवंटित होगा प्लाट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सरकार की मंशा के अनुरूप तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं। वहां पर इंडस्ट्री लगाने के लिए पांच औद्योगिक पार्कों का निर्माण किया गया था। जहां पर इंडस्ट्री के लिए 1000 से अधिक प्लाट आवंटित किए गए थे। प्राधिकरण ने 336 पर आवंटियों को कब्जा भी दे दिया बावजूद मात्र 25 भूखंड पर ही निर्माण कार्य चल रहा है। शेष भूखंड खाली पड़े हैं। निर्माण शुरू न करने वाले आवंटियों पर प्राधिकरण ने कार्रवाई की तैयारी की है। रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
यह है स्थिति
यमुना प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक इंडस्ट्री लगाने के लिए पांच औद्योगिक पार्क तैयार कराए थे। जिनका नाम एमएसएमई पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, टॉय पार्क और अपैरल पार्क हैं। इन पांचों औद्योगिक पार्कों में 1049 प्लाट आवंटित किए गए थे। प्राधिकरण ने जांच कराई तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि मात्र 25 प्लाट पर ही निर्माण कार्य चल रहा है और 2 का काम पूरा हो गया है। शेष प्लाट खाली पड़े हैं। आवंटियों से वार्ता कर प्राधिकरण की टीम रिपोर्ट तैयार करेगी। आवंटी यदि जल्द निर्माण शुरू नहीं करेंगे तो उनका आवंटन निरस्त हो सकता है।
