-पूर्व में नेशनल सहित अन्य प्रतियोगिता में हो चुका है चयन
-अपनी प्रतिभा के दम पर टीम को दिला चुके हैं जीत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा:भारतीय सेना की 26 राजपूत बटालियन में तैनात उज्ज्वल नागर का चयन उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग की यमुना योद्धा टीम में हुआ। वह पूर्व में भी विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। यूपी कबड्डी लीग में चयनित होने पर संकल्प संस्था ने उज्ज्वल नागर को विशेष रूप से सम्मानित किया। टीम के सदस्यों ने माला पहनाकर उन्हें बधाई दी। संस्था के संस्थापक डॉ० भूपेन्द्र नागर व संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर ने कहा कि उज्ज्वल की इस उपलब्धि से क्षेत्र के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा प्राप्त होगी।
नेशनल में भी हो चुका है चयन
संस्था के सह संस्थापक अमित नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। डॉ० भूपेंद्र ने बताया कि उज्ज्वल तीन बार नेशनल,दो बार खेलो इंडिया और एक बार जूनियर इंडिया कबड्डी कैंप मे चयनित हो चुके हैं। यह जो इनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। उनके दम पर टीम ने कई प्रतियोगिता में जीत भी दर्ज की है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बिरम सिंह, डॉ० भूपेन्द्र नागर,रोहित मत्ते गुर्जर,अमित नागर,नवीन बैसोया,वीर सिंह नागर ,बबलू नागर, शैलेश नागर, फिरे नागर,नितिन नागर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
