-एकेटीयू के आठ जोन के खिलाडि़यों ने लिया हिस्‍सा
-खेलों में खिलाडि़यों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU), लखनऊ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025–26 का भव्‍य आयोजन नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ। दो दिवसीय खेल महोत्सव में एकेटीयू के आठ जोन आगरा, बरेली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ और प्रयागराज के विभिन्‍न कॉलेजों में पढ़ने वाले एक हजार से अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित गौरव खन्ना, मुख्य कोच, भारतीय राष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन थे। अन्‍य अतिथियों केशव सिंह, वित्त अधिकारी, एकेटीयू, डॉ. ओपी सिंह, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, एकेटीयू, अंकुर गोयल, वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मौजूद थे।

युवाओं की ऊर्जा का उत्‍सव
इस अवसर पर गलगोटिया इंस्टिट्यूशंस के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि संकल्प, टीमवर्क और युवाओं की ऊर्जा का उत्सव है। गलगोटिया अपने एक्टिव लर्निंग इकोसिस्टम को मजबूत करते हुए शैक्षणिक और खेल उत्कृष्टता दोनों को प्रोत्साहित कर रहा है। पद्मश्री गौरव खन्ना ने खिलाड़ियों को जुनून व दृढ़ता के साथ खेलों को अपनाने की प्रेरणा दी। अंकुर गोयल ने अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव साझा करते हुए युवाओं को ऊंचे लक्ष्य तय करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. ओपी सिंह और केशव सिंह ने गलगोटिया कॉलेज की आयोजन क्षमता और उत्तर प्रदेश के युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। दो दिवसीय राज्यस्तरीय उत्सव में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं।