-रजिस्ट्री न होने से कई साल से परेशान हैं निवासी
-बिल्डर ने दिसंबर में रजिस्ट्री कराने का दिया आश्वासन
द न्यूज गली, नोएडा: बिल्डरों के झूठे वादों से हजारों बायर्स परेशान हैं। इसमें महागुन मंत्रा बिल्डर भी शामिल है। बिल्डर के द्वारा कई साल पूर्व फ्लैट खरीदने के दौरान बायर्स से वादा किया गया था कि उनकी रजिस्ट्री जल्द ही हो जाएगी लेकिन कई साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं होने से बायर्स परेशान हैं। परेशान बायर्स ने शनिवार को बिल्डर के नोएडा सेक्टर 62 स्थित ऑफिस पर प्रदर्शन किया। बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिल्डर प्रबंधन ने बायर्स को आश्वासन दिया है कि दिसंबर में फ्लैटों की रजिस्ट्री करा दी जाएगी।
नाराज हैं बायर्स
महागुन मंत्रा-2 सोसायटी में गंगा और गायत्री टावर के निवासियों ने शनिवार को रजिस्ट्री की मांग को लेकर महागुन बिल्डर के हेड ऑफिस नोएडा में जाकर प्रदर्शन किया। निवासियों ने पोस्टर के साथ तीन सालों से रुकी फ्लैट की रजिस्ट्री के मुद्दे को उठाया। सोसायटी निवासी संतोष कुमार सिंह ने का कहना है कि महागुन मंत्रा-2 में गंगा और गायत्री टावर के निवासी रजिस्ट्री न होने के कारण कई सालों से परेशान है। पजेशन के समय बिल्डर प्रबंधन ने समय से रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पजेशन देने के बाद रजिस्ट्री ही नहीं कराई। लगभग 50 खरीदार 3 सालों से रजिस्ट्री की अपनी लंबित मांग कर रहे है। रजिस्ट्री न होने से खरीदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
