-भूखंडों के लिए शुरू हुई पंजीकरण की प्रक्रिया
-नीलामी के आधार पर आवंटित किए जाएंगे प्‍लाट

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नए साल में कमाई की बड़ी योजना तैयार की है। जिसके तहत शहर के 13 सेक्‍टरों में व्‍यावसायिक प्‍लाट की स्‍क्रीम निकाली गई है। व्‍यावसायिक गतिविधि शुरू होने से जहां एक तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को अरबों रुपए की कमाई होगी वहीं दूसरी तरफ सेक्‍टरों में रहने वाले लोगों को पास में ही खरीदारी व अन्‍य चीजों की सुविधा मिलेगी। योजना के तहत निकाले गए व्‍यावस‍ायिक प्‍लाट के लिए रजिस्‍ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। रजिस्‍ट्रेशन 5 दिसंबर तक होगा। जिसके बाद ऑनलाइन नीलामी के माध्‍यम से प्‍लाट का आवंटन किया जाएगा। अधिकारियों को उम्‍मीद है कि प्‍लाट के बेसिक प्राइज से अधिक रकम उन्‍हें प्राप्‍त होगी।

इन सेक्‍टरों में है प्‍लाट
प्राधिकरण ने जो योजना निकाली है उसमें प्‍लाट की साइज 1500 से 23,023 हजार वर्गमीटर है। यह प्‍लाट
सेक्‍टर ईटा-1, गामा -2, नॉलेज पार्क-5, बीटा-2, सेक्टर-36,37, जीटा-1, सेक्टर-3, 10,12, इकोटेक-1 एक्सटेंशन, इकोटेक-12 व डेल्टा-2 में स्थित हैं। इसमें से कुछ सेक्‍टर ऐसे हैं जहां पर अभी तक व्‍यावसायिक गतिविधि नहीं हो रही है। खरीदारी व अन्‍य कार्य के लिए वहां के लोगों को दूसरे स्‍थानों पर जाना पड़ता है। लोगों की सुविधा का ध्‍यान रखते हुए प्राधिकरण ने स्‍क्रीम निकाली है। ऑनलाइन नीलामी में जिन लोगों को प्‍लाट का आवंटन होगा उन्‍हें 9 दिसंबर तक प्‍लाट के प्राइज की 10 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी।