-ईटा एक सेक्‍टर में स्थिति नन्‍हक फाउंडेशन परिसर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-विभिन्‍न प्रतियोगिता में बच्‍चों ने दिखाया हुनर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुकुल म्यूजिकोलॉजी फाउंडेशन के तत्वाधान में नन्हक फाउंडेशन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को समर्पित इस आयोजन में बच्चों ने पूरे जोश के साथ सहभागिता की। विभिन्‍न प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले बच्‍चों को विशेष रूप से पुरस्‍कृत किया गया। कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सहायक निदेशक बुद्ध विलास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत नन्हक फाउंडेशन की निदेशिका साधना सिंह ने किया।

बच्‍चों का बढ़ाया उत्‍साह
बुद्ध विलास ने बच्‍चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बाल दिवस हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम हर बच्चे को सुरक्षित, खुशहाल और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करें। बच्चों के सपनों को साकार करने में हम सबको उनका साथ देना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना और देशभक्ति गीतों से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को ऊर्जा और उमंग से भर दिया। नन्हक फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने कला और गायन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता बच्चों को गुरुकुल म्यूजिकोलॉजी फाउंडेशन की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन के दौरान निदेशिका साधना सिन्हा ने मुख्य अतिथि बुद्ध विलास के हाथों से सभी बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित करवाईं। कार्यक्रम में गुरुकुल म्यूजिकोलॉजी फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रियंका मिश्रा, संयोजक आनंद मिश्रा, हिमांशु मिश्रा और आराधना वर्मा ने सभी बच्चों को कॉपी, पेन, चॉकलेट और बिस्किट वितरित कर उनके चेहरे पर खुशियां बिखेरीं।