-मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश की धरती से तैयार होंगे विश्व चैंपियन
-मेरठ में 29 नवंबर से खेल एक कौशल की होगी शुरूआत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रहे विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में खिलाडि़यों का उत्याहवर्धन करने केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी पहुंचे। उन्होंने शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर की सुविधाओं को सराहा। कहा कि खेलों के विकास के लिए सरकार के द्वारा लगातार सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। खिलाडियों को और भी बेहतर सुविधा देने पर काम चल रहा है। कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे और दुरुस्त किया जा रहा है। इसी के तहत एक पहल करते हुए खेल एक कौशल कार्यक्रम की शुरूआत 29 नवंबर को मेरठ से होगी।
प्रदेश के लिए गर्व की बात
इस अवसर पर जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुक्केबाजी की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा होना गर्व की बात है। सरकार शहर से लेकर गांव तक खेल सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही खेल की प्रतिभाओं को निखारने का भी काम कर रही है। जिसका परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश से अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे। एक सवाल के जवाब में जयंत ने कहा कि बिहार में प्रचंड जीत मिली है, 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
